News from - UOT
दीपशिखा कला संस्थान के प्रबंधन विभाग ने भव्य आयोजन के साथ सत्र 2024 का किया शुभारंभ
जयपुर। जयपुर के होटल गिल्डन ट्यूलिप में 09 सितम्बर 2024 को दीपशिखा कला संस्थान के प्रबंधन विभाग ने अपने नए सत्र 2024 का शानदार शुभारंभ किया। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें प्रोफेशनल कोर्स की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वी.एन. प्रधान (पूर्व कुलपति एवं सलाहकार, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी), कृत्तिका शारदा (कॉरपोरेट ट्रेनर), अजीत सिंह सोढा और सुमित अग्रवाल (प्रबंध संचालक, ऐस सेंटर, जयपुर) एवं डॉ. रुस्तम बोड़ा (निदेशक, प्रबंधन विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सुराणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रबंधन क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाने और जीवन को प्रबंधन से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. अंशु सुराणा (उपाध्यक्ष, दीपशिखा कला संस्थान) ने अपने संबोधन में प्रबंधन क्षेत्र की शिक्षा के महत्व और बदलती तकनीकी आयामों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रबंधन ट्रेनर और प्रेरक वक्ता कृत्तिका शारदा ने अपने व्याख्यान में प्रबंधन के मूल सिद्धांतों को स्पष्ट रूप से समझाया और विद्यार्थियों को आत्मविश्वास रखने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि डॉ. वी.एन. प्रधान ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि प्रबंधन के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए तकनीकी बदलावों के साथ कदम मिलाना आवश्यक है और समाज की बेहतरी के लिए कुछ नया सीखना जरूरी है।
डॉ. रुस्तम बोड़ा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें नए युग की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और आधुनिक तकनीकों को प्रबंधन से जोड़ने की प्रेरणा दी।
अजीत सिंह सोढा ने अपने व्याख्यान में “जानो, सीखो और अमल करो” के सिद्धांत पर जोर दिया, जबकि सुमित अग्रवाल ने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इच्छा शक्ति, ज्ञान और हुनर को निखारने की बात कही।
इस अवसर पर प्रबंधन विभाग का न्यूज़लेटर भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम का समापन अलीशा शर्मा (सहायक प्रोफेसर) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और अरुणिता जैन (सहायक प्रोफेसर) द्वारा कुशल संचालन के साथ हुआ।