News from - UOT
जयपुर। दिनांक 11 सितंबर 2024 से दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में "रिसर्च राइटिंग में नैतिक मुद्दे" विषय पर छः दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एफडीपी का आयोजन वर्चुअल मोड में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख रिसोर्स पर्सन्स के साथ विभिन्न फैकल्टी सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर अंशुमान श्रीवास्तव, प्रोफेसर हुसैन अली अहमद (इराक), प्रोफेसर मनीष कुमार सिंह (जेएनयू), और अन्य विशेषज्ञ अपने ज्ञानवर्धक विचार साझा करेंगे। एफडीपी के कन्वीनर डॉ. केदार नारायण बेरवा और डॉ. कपिल पाल ने बताया कि आरटीयू के वीसी प्रोफेसर एस.के. सिंह मुख्य अतिथि होंगे।