News from - UOT
जयपुर – दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से संबद्ध रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रीसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में आरटीयू कोटा के असिस्टेंट डायरेक्टर (शारीरिक शिक्षा) डॉ.राकेश दुबे और डॉ .एम.एम. अंसारी ने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सरस्वती पूजन कर आयोजन को विधिवत प्रारंभ किया गया।इस टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर दीपशिखा ग्रुप के चेयरमैन प्रेम सुराना ने अपने संदेश में छात्रों को खेल भावना के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक रूप से हमें सक्षम बनाते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती और टीम भावना का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वाइस चेयरमैन अंशु सुराना ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट आपके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाएगा। खेल अनुशासन, समर्पण और मेहनत की भावना को बढ़ाता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है। सभी टीमों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा को खेल भावना और सौहार्द्र भाव से खेलना चाहिए तथा खेल प्रतिस्पर्धा को अनुशासन में रहते हुए खेलना चाहिए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सह-प्राचार्य डॉ. केदार नारायण बैरवा इस वॉलीबाल टूर्नामेंट का संपूर्ण प्रबंधन का कार्यभार संभाल रहे हैं। डॉ. सुमित शर्मा, ई. महेंद्र सैनी, ई. चेतन कुमार और ई. विकास कुमार को आयोजन का संयोजक नियुक्त किया गया है, जो टूर्नामेंट की समस्त गतिविधियों का संचालन करेंगे। उद्घाटन समारोह में रीजनल कॉलेज के फार्मेसी प्राचार्य डॉ. ताराचंद कुमावत, डिप्लोमा प्राचार्य ई. सौरभ पाटनी, डॉ. धर्मेन्द्र सक्सेना और ई. अश्विनी कुमारी सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स व विभिन्न कालेजों के टीम प्रतिनिधि एवं खिलाड़ी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 19 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें एसकेआईटी, आनंद, आर्या, रीजनल कॉलेज,अपेक्स, जेइसीआरसी, आरटीयू कोटा एमएलवीटी भीलवाड़ा और पूर्णिमा जैसे प्रमुख कॉलेजों की टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन कर रहीं हैं। रीजनल कॉलेज सीतापुरा जयपुर में तीन दिवसीय टूर्नामेंट छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।