News from - UOT
जयपुर। खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ गुरुबार को राजस्थान के प्रतिष्ठित संस्थान रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, जयपुर में सत्र 2023-24 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, मुख्य अतिथि अमित कुमार चौधरी प्रबंध निदेशक, D.D. फार्मास्यूटिकल्स, रीजनल कॉलेज कैंपस डॉ. अशोक सिंह शेखावत, प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद व स्टाफगण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ प्रेम सुराना ने दीप प्रज्वलित किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है तथा विद्यार्थियों को सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।
विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल के मिस्टर प्रेशर मिस्टर भ्रम और मिस फ्रेशर मिस क्रिपी को चुना।
डॉ. ताराचंद कहा की सभी छात्रों को अनुशासन में रह कर ही अपनी पढ़ाई करना चाहिए तथा प्रायोगिक शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपने जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचना चाहिए।