राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक (आरती डोगरा) जयपुर डिस्कॉम से मिला

News from - Mukut Bihari

 बिजली विभाग

गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और मांगो का ज्ञापन सौंपा

     जयपुर। गुरूवार को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर के नेतृत्व में चेयरमैन डिस्कॉम और जयपुर के नवीन एम.डी सुश्री आरती डोगरा से विद्युत भवन में उनके चैंबर में मिलकर, प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुलदस्ता और ठाकुर गोविंद देव जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया गया । 

     उसके बाद कर्मचारियों की लंबित चल रही पुरानी मांगों में मुख्य मांग इंटर डिस्कॉम और जयपुर डिस्कॉम  की तर्ज पर अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में भी डेट ऑफ जॉइनिंग के बारे में नए सीएमडी को अवगत कराया गया।


      प्रतिनिधी मण्डल में पृथ्वीराज गुर्जर (प्रदेश अध्यक्ष), शंकर लाल सैनी (प्रदेश महामंत्री), प्रदीप शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष), सतवीर यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष), कैलाश चन्द सैनी (प्रदेश प्रचार मंत्री), विष्णु कुमार गौतम (जयपुर शहर जिलाध्यक्ष), देवेन्द्र नागर (जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष,) जगदीश रेवाड़ी (जिला महामंत्री जयपुर), राजेन्द्र गुर्जर (जिला महामंत्री, बाड़मेर), अंतर सिंह (जिला प्रवक्ता, जालौर), मुकेश बैरवा (उपखंड कोषाध्यक्ष सेड़वा) मौजूद रहे।

विधुत भवन जयपुर का प्रस्तावित घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम दिनांक 17.09.2024 को 

     पुरानी मांगों में मुख्य मांग इंटर डिस्कॉम और जयपुर डिस्कॉम  की तर्ज पर तकनीकी कर्मचारियों को अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में भी डेट ऑफ जॉइनिंग से 2400 ग्रेड पे से 2800 का लाभ मिले और 

      विधुत निगमों के कार्मिकों के लिये पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत GPF खाता आवंटित करने एवं CPF कटौती बंद करने सहित तकनीकी कार्मिकों की अन्य  प्रमुख ज्वलंत समस्याओं व मांगों के निस्तारण करवाने हेतु विद्युत भवन का घेराव किया जायेगा।

      निगम प्रबंधन के द्वारा प्रतिनिधि मंडल को कल दिनांक 13.09. 2024 को सुबह 11:00 बजे  वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है 

पृथ्वीराज गुर्जर

 (प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन)