News from - Arvind Chitransh
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के चीफ वरिष्ठ आईपीएस देवेश चंद्र श्रीवास्तव का मुख्यअतिथि के रूप में मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी में जोरदार अभिनंदन हुआ
गोरखपुर, (27 अक्टूबर 2024) . गौरवशाली पूर्वांचल के ऐतिहासिक परंपरा में आजमगढ़ के लाल, समाज और देश के प्रति गंभीर विचार रखने वाले मिजोरम और अंडमान निकोबार के डीजीपी से वापस दिल्ली आए स्पेशल पुलिस कमिश्नर, क्राइम ब्रांच के चीफ वरिष्ठ आईपीएस देवेश चंद्र श्रीवास्तव का मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी गोरखपुर के एलुमनी मीट-2024 में मुख्यअतिथि के रूप में जोरदार अभिनंदन हुआ.
आईपीएस देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने खुद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी यहीं से की है। डीजीपी का यहीं से पढ़ने के बाद मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित होकर पुरातन और नए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करना ऐतिहासिक और गौरव का विषय रहा।
इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी गोरखपुर में प्रवेश करते ही सबसे पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पों की बरसात करते हुए जोरदार स्वागत किया गया।
मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी गोरखपुर के वार्षिक समारोह एवं सम्मान समारोह-2024 की अध्यक्षता कर रहे वाइस चांसलर प्रोफेसर जे.पी. सैनी, प्रेसिडेंट इंजीनियर जे.ई. राय, सेक्रेटरी प्रोफेसर बी.के. द्विवेदी, प्रोफेसर राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ गोल्डन जुबली-1974 बैच, सिल्वर जुबली बैच-1999,
डिकेड बैच-1914 के सैकड़ों प्रोफेसर एवं इंजीनियर के साथ वार्षिक समारोह में यूनिवर्सिटी के हजारों पुरातन एवं नए छात्र - छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और सैकड़ो प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।