News from - UOT
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक संदेशों से गूंजा विदाई समारोह
जयपुर। रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जयपुर में बी.फार्मा. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में किया गया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कला, कविता, रंगोली, एकल एवं समूह नृत्य जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें उनके रचनात्मकता और उत्साह की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.सी. पंत (पूर्व रजिस्ट्रार, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल, जयपुर) रहे। दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना और वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसिपल डॉ. ताराचंद ने छात्रों से अनुशासित रहते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी और कहा कि "फार्मेसी केवल पेशा नहीं, सेवा है।" कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
सभी विद्यार्थियों ने अपने अध्ययन एवं कोर्स से संतुष्टि व्यक्त की और कॉलेज में बिताए गए वर्षों को यादगार बताया। यह विदाई समारोह न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि एक भावनात्मक विदाई और प्रेरणा का उत्सव भी बना, जो छात्रों के जीवन में एक नई शुरुआत का संकेत था।