पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

News from - TNN 

 जयपुर में हो रही है 2 दिनों से तेज़ बारिश 

     जयपुर। मौसम विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान में तो भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने जनता से नदी, नालों से दूर रहने का आग्रह किया है। 

     जयपुर में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर आज भी जारी रहा। इससे सड़कों पर पानी भर गया। पर्याप्त बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जनता को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह जाम लगने से लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुँच पा रहे है।     

वनस्थली जा रही कार पानी के गड्ढे में जा फंसी  

     आज सुबह जयपुर से वनस्थली विद्द्यापीठ को जा रही कार वनस्थली के निकट गहरे पानी के गड्ढे जा फंसी। तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर जाने के कारण गड्ढों का अंदाजा नहीं होने के कारण कार गड्ढे में जा फंसी।  जिससे गाड़ी में देखते ही देखते पानी भरने लगा। 

     इस कारण गाड़ी में बैठी सवारियां घबरा गईं। जिन्हे स्थानीय नागरिकों ने निकाला और गाड़ी को JCB की मदद से निकाला गया।