News from - UOT
नवरंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं - डॉ. प्रेम सुराना
जयपुर। मानसरोवर स्थित दीपशिखा कॉलेज परिसर में नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी “नवरंग” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम रेट्रो बॉलीवुड रखा गया, जिसमें छात्रों ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य आकर्षण रैम्प वॉक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने बॉलीवुड अंदाज़ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों से रोचक प्रश्न पूछे गए, जिनका छात्रों ने आत्मविश्वास से उत्तर दिया।
छह श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिनमें *मि. फ्रेशर, मिस फ्रेशर, बेस्ट पर्सनालिटी, बेस्ट कास्टयूम, बेस्ट टैलेंट शामिल रहे। मि. फ्रेशर गौतम टेकचन्दानी एवं मिस फ्रेशर श्रेष्ठा सरकार को दिया गया । थीम के अनुरूप विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, इन खेलों ने छात्रों को आपसी संवाद और मनोरंजन का अनूठा अवसर दिया।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने अपने संदेश में कहा कि “नवरंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने कहा कि “नए विद्यार्थियों का स्वागत केवल औपचारिकता नहीं बल्कि एक परिवार में उनका आत्मीय समावेश है। इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन उन्हें सृजनशीलता और आत्म-अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ रीटा बिष्ट ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं।
इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ मोनिका चौहान एवं डॉ अपर्णा सोनी द्वारा एवं अनिला शर्मा, नितिन जैन, निलेश शर्मा ,सोनिया गौर एवं समस्त संकाय सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे आयोजन में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था और “नवरंग” सचमुच सपनों को रंग देने वाला मंच साबित हुआ।