News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का सराहनीय योगदान
जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर 2025 (बुधवार) को राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की कुलपति श्रीमती रश्मि जैन ने कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की।
वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराना ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा मिलती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। सेवा और समाजहित को प्राथमिकता देते हुए रक्तदान वास्तव में जीवन बचाने का एक पुनीत कार्य है।
NSS यूनिट के नोडल ऑफिसर श्री यश यादव ने बताया कि NSS विंग के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान किया और अन्य प्रतिभागियों को प्रेरित किया।