BB 13: हिंदुस्तानी भाऊ की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो अब टीआरपी में टॉप 10 में जगह बनाने में भी कामयाब हुआ. शो में आए दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब शो के कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) की पत्नी अश्विनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.   (Photo - हिंदुस्तानी भाऊ)



ऐसा उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे उनके पति के खिलाफ गलत बयानों को लेकर किया है. अश्विनी ने खार पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रविवार को दी गई शिकायत में कहा गया है, "कई गलत और फर्जी मैसेज, बयान और वीडियो सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के खिलाफ बनाए गए हैं. जो लोग अपने आपको उनका भाई, आंटी या रिश्तेदार बता रहे हैं, वो उनके कोई नहीं लगते हैं. हमारे परिवार में सिर्फ मेरी सास, मेरा बेटा, मेरे माता-पिता और हिंदुस्तानी भाऊ का भतीजा संदेश हैं."


उन्होंने कहा, "लेटर ये सूचित करने के लिए है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति किसी प्रकार के संबंध के नाम पर दुरुपयोग करता है, तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे."


साथ ही भाऊ की पत्नी अश्विनी ने मीडिया से भी अनुरोध किया कि वो ऐसे लोगों के इंटरव्यू ना लें. उन्होंने कहा, "विकास पाठक के खिलाफ फर्जी रिश्तेदारों के इंटरव्यू नहीं लें और गलत संदेश और वीडियो को अपलोड ना करें, इससे विवाद पैदा होगा."


शो के एंटरटेनर है - हिंदुस्तानी भाऊ शो के एंटरटेंर हैं. उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. वो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.