भ्रष्टाचार पर जिस इंजीनियर को किया जबरन रिटायर, शाजिया इल्मी ने दिलाई BJP की सदस्यता

  • भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर दी गई थी जबरन रिटायरमेंट

  • शराफत अली ने शाजिया इल्मी की मौजूदगी में ली भाजपा की सदस्यता


     भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण की बात करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बार-बार यह कहते रहे हैं कि भाजपा भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेन्स की नीति से कोई समझौता नहीं करेगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के आरोपियों को पार्टी में शामिल कराया गया है. (Photo - भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शराफत और अन्य शाजिया इल्मी के साथ)



प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त भारत को दरकिनार कर दिल्ली भाजपा ने भ्रष्टाचार में बर्खास्त इंजीनियरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. मंगलवार को दिल्ली भाजपा ने एक ऐसे शख्स को पार्टी में शामिल कराया, जिस पर भ्रष्टाचार के इल्जाम साबित होने के बाद उसे जबरन रिटायरमेंट दी गई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीते दिनों भ्रष्टाचार के आरोप में 39 इंजीनियरों को जबरन रिटायरमेंट दे दी गई थी, उन्हीं में से एक शराफत अली भी थे.


शराफत एई सिविल के पद पर तैनात थे. उन्हें शाजिया इल्मी ने भाजपा में शामिल कराया. शराफत के साथ अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े लगभग तीन दर्जन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी शामिल होना था, लेकिन वह ऐन वक्त पर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.