हत्या कर किचन में दफनाया शव और कब्र पर बनाती रही खाना

पति पर था अवैध संबंध का शक


      मध्य प्रदेश के अनूपपुर ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला पर अपने ही पति की हत्या का आरोप लगा है. मामला अनूपुर जिले के अमरकंटक  थाना क्षेत्र के करोंदा टोला का है, जहां एक महिला पर आरोप लगा है कि पहले तो उसने अपने पति की हत्या कर दी और उसके बाद शव को किचन में दफना दिया. यही नहीं महिला एक महीने से उसी के ऊपर खाना बना रही थी. पेशे से वकील मोहित प्रसाद बनावल एक महीने से लापता था, पत्नी प्रतिमा बनावल ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. ताकि कोई उसपर शक ना कर सके. (फोटो - कब्र के ऊपर बना चूला )



   इस बीच मोहित का बड़ा भाई अर्जुन जब भी मोहित के बारे में उसकी पत्नी से पूछता तो वो गाली गलौज करने लगती और घर में कभी नहीं आने देती थी. जिस पर मोहित को शक हुआ तो उसने आसपास के लोगों को इकट्टा किया. इस दौरान हमेशा की तरह लोगों के साथ मोहित की पत्नी गाली गलौज करने लगी और घर में ताला लगाकर चली गई. जिसके बाद लोगों को घर के अंदर से बदबू आई तो पुलिस को सूचना दी.


   पुलिस के पहुंचने पर पूरा मामला सामने आ गया, जहां पुलिस को किचन से सड़ी गड़ी अवस्था में मोहित का शव मिला पुलिस ने आरोपी प्रतिमा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पति की हत्या की बात कबूल की और अपने जेठ गनाराम पर हत्या में साथ देने का आरोप लगाया. आरोपी महिला के मुताबिक उसके पति का जेठानी से अवैध संबंध थे. ये बाद उसके जेठ गनाराम को भी पता थी. तो दोनों ने मिलकर मोहित का हाथ-पैर बांधकर गला रेतकर हत्या कर दी और शव किचन में दफना दिया. 


वहीं महिला के आरोपों को गनाराम ने झूठा बताते हुए खुद को बेकसूर बताया है और महिला पर आरोप लगाया है कि महिला झूठ बोल रही है और उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और महिला के जेठ गनाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.