महाराष्ट्र: मातोश्री में मुलाकात के बाद जयपुर भेजे जाएंगे शिवसेना MLA

    महाराष्ट्र में नई सरकार की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं. इसी के चलते आज महाराष्‍ट्र में सियासी हलचल तेज रहेगी और बैठकों का दौर भी चलेगा. उधर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज अपने सभी विधायकों की सुबह 10 बजे मातोश्री में बैठक बुलाई है. बैठक में उद्धव ठाकरे सरकार के गठन को लेकर अधिकृत घोषणा कर सकते हैं. जानकारी यह भी है कि शिवसेना के सभी विधायकों को बैठक के बाद जयपुर भेज दिया जाएगा. विधायकों को टूट-फूट और पाला बदलने से रोकने के लिए शिवसेना अपने सभी विधायकों को जयपुर भेज सकती है. 


   उधर, महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बातचीत के लिए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे शिवसेना और एनसीपी के साथ बैठक के लिए आज (22 नवंबर) मुंबई जाएंगे, वहीं आज दिन में 2 बजे के बाद मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की अंतिम बैठक होगी. इसके बाद आपस में गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा और इसके साथ ही नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक दल का नेता आज चुना जाएगा. विधानभवन में शाम चार बजे कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें वो अपना नेता चुनेंगे.