वीर माता जीजाबाई सम्मान समारोह

खिलाड़ियों को मैदान में पहुंचाने वाले अभिभावक पूज्यनीय -चेतन चौहान


     क्रीड़ा भारती जम्मू-कश्मीर द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करने वाले 14 खिलाड़ियों के अभिभावकों को रविवार को वीर माता जीजाबाई सम्मान समारोह में पूर्व क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश के खेलमंत्री चेतन चौहान ने स्मृति चिन्ह और माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। 1992 में अस्तित्व में आई क्रीड़ा भारती की स्थापना की गई। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया हिट इंडिया के तहत राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करना है। वीर माता जीजाबाई सम्मान समारोह में 14 चयनित खिलाड़ियों के अभिभावक विशेष रूप से उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। 



   भारतीय विद्या मंदिर स्कूल कांप्लेक्स अंबफला में आयोजित समारोह में मौजूद खिलाड़ियों के अभिभावकों को चेतन चौहान ने विशेष रूप से मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि मैदान में खिलाड़ियों को पहुंचाने में मां-बाप की अहम भूमिका होती है। खिलाड़ियों को तो सम्मानित किया जाता है लेकिन उनके पीछे सफलता का हाथ उनके अभिभावकों का होता है जिन्हें सम्मानित करना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से आज के सम्मान समारोह में खिलाड़ियों के अभिभावक बधाई के पात्र हैं। इससे पहले क्रीड़ा भारती जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने आए सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खेलमंत्री का विशेष रूप से आभार जताते हुए कहा कि क्रीड़ा भारती भविष्य में भी खिलाड़ियों के अभिभावकों को सम्मानित करेगी। अगर किसी कारणवश कोई खिलाड़ी इस सम्मान समारोह की सूची में शामिल नहीं हो सके हैं तो अगले कार्यक्रम में सभी को उचित सम्मान मिलेगा।