भारतीय सेना ने PoK से आतंकवादियों की घुसपैठ को किया नाकाम - नीलम घाटी से घुसने की थी कोशिश

   भारतीय सेना ने मंगलवार को देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (PoK) स्थित नीलम घाटी से आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों की गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी। घुसपैठ रोकने के लिए सेना के द्वारा कार्रवाई की गई।



     लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को कहा था कि पीओके आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड से पूरी तरह भरा है। इन आतंकियों को भारत में घुसाने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी कर रही है। पाकिस्तान का यह मंसूबा कामयाब नहीं हो पा रहा है, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों का मानना है कि आतंकवादियों को घाटी में घुसाने और शांति में खलल डालने के प्रयासों में पाकिस्तान कभी सफल नहीं हो पाएगा। ढिल्लों कश्मीर स्थित 15वीं कोर की रणनीतिक कमान के मुखिया हैं।


त्राल में तीन आतंकी ढेर - इसके अलावा जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह त्राल में जिन 3 आतंकियों को मार गिराया गया था उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पकड़े गए आतंकियों में से एक जहांगीर हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था और 8 बड़े आतंकी हमलों में शामिल था जिसके चलते क्षेत्र में डर का माहौल था।  सिंह ने कहा कि साल 2020 में हुए कुल 10 आपरेशन में से 2 जम्मू और 8 कश्मीर में हुए हैं। कश्मीर में 19 जबकि जम्मू में 4 आतंकियों को मार गिराया गया।