महिला टी20 वर्ल्ड कप - शेफाली को अपना स्वभाविक खेल खेलने की दी है आजादी < हरमनप्रीत

     भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी टीम की युवा ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा के खेल से छेड़छाड़ करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'वह शानदार टच में हैं। उन्हें बड़े शॉट्स खेलना पसंद हैं और हम उन्हें रोकना नहीं चाहते।' हरमन ने कहा कि शेफाली को अपना नैचरल खेल जारी रखना चाहिए।



     भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि टीम मैनेजमेंट ने शेफाली वर्मा को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट दी है। इस युवा बल्लेबाज ने महिला T20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सोलह वर्षीय शेफाली ने अब तक टूर्नमेंट में 161 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 18 चौके और 9 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है।


शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'शेफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है और हम उन्हें रोकना नहीं चाहते। उन्हें आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए।' भारत अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है और कप्तान ने कहा कि विजय अभियान बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'जब आप जीत दर्ज कर रहे हों तब लय बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है। आप वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं इसलिए आप लय टूटने का जोखिम नहीं उठा सकते।'
 
   हालांकि आज के मैच में शेफाली को दो जीवनदान मिले थे। शेफाली को मिले इन मौकों से श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू खुश नहीं थीं। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था। हमने दो मौके गंवाए विशेषकर शेफाली को जीवनदान दिए। उसे रोकना आसान नहीं था।'