म्यूजिक टीचर ने 3 साल तक किया नाबालिग का शोषण - US से लौटकर पीड़िता ने कराई गिराफ्तारी

     पीड़िता अमेरिका के एक कॉलेज में पढ़ती है और रविवार को मुंबई आई. इसके बाद उसने आरोपी भारत पंचाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.



  • 12 साल की उम्र में अमेरिका पढ़ने चली गई थी पीड़िता

  • अंधेरी स्थित पीड़िता के घर म्यूजिक पढ़ाने जाता था आरोपी



     महाराष्ट्र पुलिस ने 55 साल के एक गिटार टीचर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का आरोप है. भारत पंचाल नाम का ये शख्त तीन साल तक नाबालिग के साथ गंदी हरकत करता रहा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंधेरी स्थित पीड़िता के घर म्यूजिक पढ़ाने जाता था. उसने 2007 से 2010 तक नाबालिग का शोषण किया.


   जब नाबालिग 12 साल की थी, उसके माता पिता ने उसे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका भेज दिया. इस दौरान उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई थी. घरवाले उसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए तब उसने पूरे मामले का खुलासा किया था. पीड़िता अमेरिका के एक कॉलेज में पढ़ती है और रविवार को मुंबई आई. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी भारत पंचाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. किशोरी ने पुलिस को बताया कि म्यूजिक क्लास के दौरान आरोपी उसका शोषण और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करता था.


   ओशिवारा पुलिस के मुताबिक कि यह घटना पुरानी है, मामले में मां शिकायतकर्ता है. पीड़िता को ओर से कई साक्ष्य दिए गए हैं. सोमवार को आरोपी अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी ने अन्य छात्रों का भी शोषण किया है या नहीं.