सिक्यॉरिटी गार्ड के साथ जेमिमा रोड्रिग्स का डांस - फैन्स कर रहे पसंद

     महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार सफर जारी है और उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में सबसे पहले एंट्री कर ली है। इस बीच टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी ऊंचा है और मौका मिलने पर वह खूब मस्ती भी करती दिख रही हैं। जेमिमा रोड्रिग्स का डांस करता हुआ ऐसा ही एक विडियो खूब वायरल हो रहा है।



     अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब की खोज में ऑस्ट्रेलिया गई महिला टीम इंडिया की स्थिति मौजूदा टूर्नमेंट मजबूत दिख रही है। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में जीत की हैटट्रिक जमाकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने आज न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी। इससे पहले टीम इंडिया ने डिफेन्डिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने वर्ल्ड कप मिशन का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने बांग्लादेश को भी मात दी थी। गुरुवार को न्यू जीलैंड से अपना मैच खेलने टीम इंडिया जब मैदान जाने की तैयारी कर रही थी, तो उसकी स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स कूल अंदाज में सिक्यॉरिटी गार्ड संग डांस करती हुई दिखाई दीं।


जेमिमा मस्ती करें भी क्यों न, आखिर उनकी टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार हिट जो हो रही है। जेमिमा जब मैदान पर एंट्री कर रही थीं तो वहां एक बॉलिवुड सॉन्ग बज रहा था और स्टेडियम में रास्ते से एक महिला सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी ऑफ कर लौट रही थी। जेमिमा और उस सुरक्षा गार्ड ने यहीं डांस करना शुरू कर दिया। जेमिमा और सुरक्षा गार्ड दोनों एक जैसे पोज में ही डांस करती दिख रही थीं।


जेमिमा नाचते-नाचते इस महिला गार्ड को अपने स्टेप्स और मूव के बारे में भी बताती जा रही थीं। आईसीसी ने इन दोनों के मस्ती भरे इस विडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स टि्वटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। इस विडियो में जो गाना बज रहा था वह कार्तिक आर्यन की हाल ही में आई मूवी लव आज कल का 'हां मैं गलत' ट्रैक प्ले हो रहा था।

आईसीसी ने इस विडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया। 'जी, जेमिमा रोड्रिग्स! टी20 वर्ल्ड कप में ऑफ ड्यूटी सुरक्षाकर्मी के साथ ये कड़क मूव करती हुईं।
टीम इंडिया ने जब न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नमेंट में लगातार अपनी तीसरा जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली तो कार्तिक आर्यन भी आईसीसी के इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए जेमिमा को अपनी फेवरिट क्रिकेटर बताया।

इसके साथ कार्तिक आर्यन ने जेमिमा ने इस बार कप घर लाने की बात भी कही। कार्तिक ने लिखा, 'मेरी फेवरिट क्रिकेटर हां मैं गलत को शानदार बनाती हुईं। कप को घर लाना जेमी।' साथ ही कार्तिक ने जेमिमा से इस सिक्यॉरिटी गार्ड को भी बॉलिवुड में लाने को कहा है।