होली खेलने की कर रहे हैं तैयारी तो सावधान! कोरोना वायरस कर सकता है अटैक - चाइनीज एक्सपर्ट्स

              होली (Holi 2020) खेलने की तैयारी करने वाले लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. 



      HOLI खेलने की तैयारी करने वाले लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना वायरस के चाइनीज एक्सपर्ट्स का कहना है कि होली के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या में एकदम उछाल आ सकता है. आशंका है कि होली के दौरान कोरोना वायरस तेजी से फैलेगा.  चीन में 25 जनवरी 2020 को चाइनीज न्यू ईयर मनाने के लिए लोग जमा हुए थे. इस दौरान तापमान कोरोना वायरस के लिए मुफीद था, जोकि 30 डिग्री से नीचे था. जिसके बाद कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला. चाइना के जितने भी लोगों से बात हुई उन्होंने इस बात की तस्दीक की कि त्योहार मनाने लोग इकट्ठा हुए थे और इसके बाद वायरस के मामले बढ़ गए. 


   चीन में इस बार माउस ईयर शुरू हुआ है जिसे चाइनीज एस्ट्रोलॉजी में गोल्डन रेट ईयर कहते हैं. इस साल भी न्यू ईयर मनाने के लिए दुनिया भर के चाइनीज लोग अपने घर चाइना लौटे थे चीन में साल का सबसे बड़ा फैमिली रीयूनियन चाइनीज न्यू ईयर ही होता है. 


कोरोना फैलने के दौरान चाइना में ही मौजूद रहे और फिर बाद में भारत लौटे अमित देशमुख कहते हैं, "त्योहार मनाने के बाद कोरोना के मामले बढ़ते देखा है हमने, न्यू ईयर पर 1 महीने की छुट्टी ले लेते हैं लोग और अपने सारे मांगलिक काम उसी दौरान करते हैं, लेकिन इस बार एक दूसरे से घुलने मिलने के दौरान ये वायरस फैल गया."


   वहीं चाइना सेंटर इंडिया ग्लोबल के डायरेक्टर प्रसून शर्मा कहते हैं, "चाइना में त्योहार के दौरान इस बार जो हुआ उससे भारत को सबक लेना चाहिए. होली में लोग एक दूसरे के शरीर के बेहद करीब आते हैं, और चेहरे पर रंग लगाने को हाथ बढ़ाते हैं,जबकि कोरोना नाक और आंख तक आ जाने से ही फैल रहा है जबकि 2 फीट की दूरी हो तो इसके फैलने की संभावना कम है. इसलिए भारतीयों को इस बार केवल दूर से होली मनाना चाहिए या फिर केवल घर में बैठकर फोन पर ही शुभकामनाएं दे दें. इस बार सबसे अच्छी होली तब होगी जब आप होली ही न मनाएं."