कोरोना - प्रयागराज के 'शाहीनबाग' पर पुलिस का कब्जा, पार्क खाली कराया, सेनेटाइजेशन शुरू

     उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रोशनबाग इलाके में सीएए के विरोध में 72 दिनों से चल रहा मुस्लिम महिलाओं का धरना मंगलवार देर शाम स्थगित हो गया। बुधवार को भारी दल बल के साथ पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने मंसूर अली पार्क को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस बल की मौजूदगी में पार्क को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। 



     साथ ही नगर निगम की टीमें बुलाकर जेसीबी मशीनों से धरने के लिए लगायी गई बांस और बल्लियों को भी निकाल दिया गया। नगर निगम की टीम ने मंसूर अली पार्क से पांच ट्रक बांस, बल्लियों के साथ ही प्रदर्शनकारियों के अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पार्क की साफ सफाई का भी काम शुरु कर दिया गया है।

पार्क खाली कराया, सामान जब्त - एडीएम सिटी अशोक कनौजिया और एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव की देखरेख में पार्क को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सेनेटाइज कराया जा रहा है। जिससे इस इलाके में संक्रमण न फैलने पाए। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्क को प्रदर्शनकारियों से पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और वहां पड़ा सामान भी जब्त किया जा रहा है। 12 जनवरी से मंसूर अली पार्क में चल रहा मुस्लिम महिलाओं का धरना अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है और भविष्य में इसे दोबारा शुरु करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

   श्रीवास्तव ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ धरने में शामिल रहने, लोगों को उकसाने, महामारी अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एहतियात के तौर पर रोशनबाग इलाके में स्थित मंसूर अली पार्क के पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। जिससे लोग पार्क की ओर रुख न करने पाएं।