ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के उनके टेस्ट का नतीजा पॉज़िटिव आया है. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में बताया गया उन्होंने सभी ऐहतियात लेते हुए ख़ुद को अपने घर सभी से अलग कर लिया है.
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाक़ात करने वाले सभी लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है और उनकी हिदायत मानते हुए मेरा विभाग और मेरा दफ्तर कुछ दिनों तक बंद रहेगा." उन्होंने समय पर उन्हें संक्रमण की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया अदा किया.
अब तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक वहां संक्रमण के लिए 26,000 लोगों की जाँच हुई है जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
वायरस के कारण दुनिया से कटा इटली - इटली में अब तक कोरोना वायरस के 10,149 मामले सामने आ चुके हैं और यहां इस कारण 631 मौतें हो चुकी हैं. इटली में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. विश्वभर में विमानन कंपनियों ने इटली से आने जाने वाले हज़ारों विमान सेवाओं को फ़िलहाल बंद कर दिया है. और तो और एक सदस्य के संक्रमण की ख़बर मिलने के बाद विश्व व्यापार संगठन ने 20 मार्च तक अपनी सभी बैठकें रद्द कर दी हैं.
यूरोपीय कमीशन देगा 25 अरब डॉलर - फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस जिस तेज़ी से पैर पसार रहा है वो गंभीर संकट है और इसे रोकने के लिए बड़े क़दम उठाने की ज़रूरत है. यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर हुई बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि इलाक़े में आर्थिक संकट न आए इसके लिए सभी ऐहतियाति क़दम उठाए जाएंगे.
वहीं यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सूला फ़ॉन डी लेयन ने कहा है कि इस संकट से जूझने के लिए 25 अरब डॉलर का एक कोष बनाया जाएगा. इस बीच कोरोना वायरस के कारण यूरोप के सबसे प्रभावित देश इटली में यात्री पर कड़े प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले की स्लोवानिया और ऑस्ट्रिया ने आलोचना की.