कोरोना वायरस : लाखों खर्चकर आर्मी दे रही इमरजेंसी सर्विस, विदेश से आ रहे लोग दिखा रहे नखरे

     इंडियन आर्मी ने मानेसर में जो फैसिलिटी बनाई है उसमें अब तक 455 लोगों को रखा जा चुका है। इसमें 248 लोग वुहान से 124 लोग जापान से आए थे। फिलहाल वहां इटली से आए 83 लोग हैं जिनमें 3 इटैलियन, 2 अमेरिकन और बाकी भारतीय हैं।



  • हरियाणा के मानेसर में भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए क्‍वारंटाइन फैसिलिटी बनाई है

  • इस पर सेना रोज करीब 3.5 लाख रुपये खर्च कर रही है, यहां व्‍यवस्‍था को ठीक से चलाने के लिए 60 लोग तैनात हैं

  • इसके बाद भी यहां विदेश से संक्रमण के अंदेशे में ठहराए गए लोग पैसे का रौब दिखाकर लग्‍जरी सुविधा मांग रहे हैं

  • (Photo - प्रतीकात्‍मक )


     


     कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए इंडियन आर्मी ने मानेसर में क्वारंटाइन फैसिलिटी बनाई है ताकि विदेश से आ रहे लोग अगर संक्रमित हैं तो उनसे दूसरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। इंडियन आर्मी यह इमर्जेंसी फैसलिटी चला रही है लेकिन इटली से आए कई लोग यहां नखरे दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इटली से आए जिन लोगों को अभी मानेसर में रखा गया है उनमें से कई लोग लग्‍जरी फैसिलिटी की मांग कर रहे हैं जिससे वहां काम कर रहे लोगों को वहां का सिस्टम मैनेज करने में दिक्कत हो रही है। इंडियन आर्मी इस इमर्जेंसी फैसिलिटी पर हर रोज करीब 3.5 लाख रुपये खर्च कर रही है।

लग्‍जरी फैसिलिटी मांग रहे हैं - इंडियन आर्मी ने मानेसर में जो फैसिलिटी बनाई है उसमें अब तक 455 लोगों को रखा जा चुका है। इसमें 248 लोग वुहान से 124 लोग जापान से आए थे। फिलहाल वहां इटली से आए 83 लोग हैं जिनमें 3 इटैलियन, 2 अमेरिकन और बाकी भारतीय हैं। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कई लोग लग्‍जरी फैसिलिटी मांग रहे हैं और फाइव स्टार होटल में रखने की मांग कर रहे हैं। वह अपने पैसों का रौब भी दिखा रहे हैं।

सेना को काम करने में दिक्‍कत आ रही है - सूत्रों के मुताबिक इनके नखरों से वहां काम करने में दिक्कत भी आ रही है। ये लोग अलग-अलग कमरे की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि जब ये साथ ट्रैवल करके आए हैं तो इन्हें अलग-अलग क्वारेंटाइन की जरूरत नहीं है। मानेसर में इमर्जेंसी फैसिलिटी है और इन लोगों की लग्जरी फैसिलिटी की मांग से हो रही दिक्कतों के बाद भी आर्मी अपना काम कर रही है।


सेना के 60 लोग तैनात हैं यहां - आर्मी ने मानेसर में जो फैसिलिटी बनाई है इसमें जिन लोगों को रखा जा रहा है उन्हें यहां दो हफ्ते तक मॉनिटर किया जा रहा है। यहां क्वॉलिफाईड डॉक्टर्स की टीम है जो मेडिकल चेकअप कर रही है और मॉनिटर कर रही है। इंडियन आर्मी के 60 लोग यहां तैनात हैं ताकि सिस्टम सही से चल सके।

हर रोज होती है मेडिकल जांच - यहां टेंपरेरी बैरेक बनाई गई हैं और एडमिनिस्ट्रेशन और मेडिकल फैसिलिटी का इंतजाम है। इसे दो सेक्टर में बांटा गया है और एक सेक्टर में अधिकतम कैपिसिटी 50 लोगों की है। यहां इन लोगों की हर रोज मेडिकल जांच होती है और इन्हें हर वक्त थ्री लेयर मास्क पहनना होता है। इन्हें 14 दिन तक मॉनिटर किया जाता है और अगर संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है तो इन्हें घर जाने की इजाजत दी जाती है। अगर संक्रमण है तो फिर उन्हें आइसोलेशन में रखा जाता है ताकि संक्रमण फैले नहीं। यहां टेलिविज़न है और खेलने की सुविधा भी दी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वाइरस को महामारी घोषित कर चुका है।