रवांडा की कोरोना से निपटने की अनोखी तैयारी, भारत में जानिए कैसा हाल

     कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस जानलेवा वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में 4,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में इस बीमारी से एक शख्स की मौत हुई है।



  • कोरोना के कारण पूरी दुनिया में 4,900 से ज्यादा लोगों की मौत

  • भारत ने भी कोरोना से एक शख्स की हुई है मौत

  • भारत में 75 लोगो जानलेवा कोरोना वायरस से पीड़ित हैं

  • चीन में इस बीमारी से 3,100 से ज्यादा लोगों की हुई है मौत


फाइल फोटो


     कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर देश अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। इस वायरस ने पूरी दुनिया में 4,900 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। भारत में इस बीमारी से निपटने के प्रयास जारी हैं। उधर, गरीब समझे जाने वाले देश भी इससे निपटने के लिए हरसंभव कोशिश में लगे हैं और ऐसे उपाय कर रहे हैं, जिसे देख आप दंग हो जाएंगे।  भारत में कैसी तैयारी है --


दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 इलाके में स्थित पीजीआई - यहां टॉइलेट तो साफ मिले लेकिन हाथ धोने के लिए सिर्फ पानी ही था, साबुन और सैनिटाइजर नहीं थे।


दादरी तहसील का हाल - दादरी तहसील में लगा वॉश बेसिन तो चमक रहा है लेकिन हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर नहीं है


 नोएडा से सटे एक शहर फरीदाबाद की - सेक्टर 12 स्थित एक मॉल में साफ-सफाई का अभाव। हाथ धोने के लिए साबुन तक नहीं।


दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल का हाल - इमर्जेंसी, मेडिकल वार्ड, गायनी वार्ड समेत चार टॉइलट। दो जगह तो हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं। गायनी वार्ड में सैनिटाइजर और साबुन की सुविधा नहीं थी।


रवांडा से सीखें सबक, गरीब देश के उपाय - एक ऐसे देश का नजारा जो भारत की तुलना में काफी गरीब है। वहां कोरोना वायरस का तो कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन तैयारी पूरी है। यह देश है रवांडा। रवांडा ने अपने यहां जगह-जगह हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन लगा दिए हैं। देश के हर बड़े शहर के बस स्टैंड, रेस्तरां, बैंक और दुकानों के बाहर पोर्टेबल सिंक लगा दिए हैं। लोग आराम से यहां हाथ धो सकते हैं।