टीम इंडिया से यूं मिलीं अमेरिकन पॉप स्टार केटी पेरी

                                                       Women T20 World Cup


     आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला रविवार को मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस खिताबी जंग के लिए दोनों टीमों ने शनिवार को खूब तैयारी की। इस दौरान उनसे मुलाकात करने पहुंचीं अमेरिकन पॉप स्टार केटी पेरी।



     अमेरिकन पॉप स्टार केटी पेरी शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर भारतीय महिला टीम से मिलीं। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि टीम इंडिया को रविवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेलना है।


केटी पेरी करेंगे परफॉर्म - केटी पेरी महिला टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इवेंट में परफॉर्म करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपने दो मशहूर गाने यहां गाकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।



पेरी-पेरी की जुगलबंदी - पेरी-पेरी की जुगलबंदी भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी हैं, जबकि अमेरिकन सिंगर के नाम में भी पेरी आता है। तस्वीर देखकर लग रहा था कि पेरी ने अपने नाम वाली जर्सी सिंगर को गिफ्ट की है।


ट्रोफी का अनावरण - शनिवार को ही आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रोफी भी लॉन्च हुई। इस मौके पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और मेग लेनिंग की मौजूदगी रही।



आईसीसी ने शेयर की तस्वीर - दोनों टीमों से मुलाकात और मीडिया से बातचीत की तस्वीरें आईसीसी और टी-20 वर्ल्ड कप के ऑफिशल अकाउंट पर शेयर की गई हैं।