News from - UOT
“डिग्री ही नहीं, स्किल भी ज़रूरी है!”
जयपुर, सीतापुरा। रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सीतापुरा, जयपुर में विश्व युवा कौशल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह समझाना था कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं, बल्कि व्यावसायिक और व्यवहारिक कौशल ही रोजगार का असली आधार हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा, एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ताराचंद ने की। उन्होंने युवाओं को नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और समस्या समाधान जैसे सॉफ्ट स्किल्स के महत्व को समझाया।
चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा, वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा, ने सन्देश देते हुए कहा “आज के समय में कौशल ही असली योग्यता है। हमारा प्रयास है कि हर छात्र न केवल अकादमिक रूप से सशक्त हो, बल्कि व्यवहारिक और उद्यमशील कौशलों में भी निपुण हो। हम छात्रों को ऐसे मंच और प्रशिक्षण दे रहे हैं जो उन्हें रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करें।”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में "स्किल ही शक्ति है", और हर युवा को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उद्यमिता, संवाद कौशल, डिजिटल लिटरेसी जैसे जीवनोपयोगी कौशलों में भी दक्ष होना चाहिए।स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल एक्टिविटीज़ और स्किल-बेस्ड चर्चा सत्र भी आयोजित किए गए। समापन पर छात्र-छात्राओं ने नारा दिया – "कौशल मेरा अधिकार है, सफलता मेरी पहचान है।"