तेलंगाना - हैदराबाद में जब्त किया गया 160 किलोग्राम मेरिजुआना, आरोपी भी गिरफ्तार

      स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने हैदराबाद में ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। सरूरनगर पुलिस के सहयोग से स्पेशल ऑपरेशन टीम ने ड्रग तस्करों के साथ 160 किलोग्राम मेरिजुआना भी जब्त किया है। महेश भागवत, पुलिस आयुक्त (सीपी) राचाकोंडा ने कहा कि आरोपी जटावत वेंकन्ना अपनी कार में मेरिजुआना ले जा रहा था, उसे जब्त कर लिया गया था।


(Photo - ड्रग तस्करों के साथ 160 किलोग्राम मेरिजुआना भी जब्त किया गया)



     पुलिस ने बताया कि आरोपी विशाखापत्तनम जिले में विक्रेताओं से कम कीमत पर मेरिजुआना खरीदते थे और फिर उन्हें महाराष्ट्र में अधिक कीमत पर बेच देते थे,  उन्होंने पिछले दो वर्षों में ये काम कई बार किया था।


स्पेशल सेल ने किया बड़ी ड्रग्स तस्करी का खुलासा - हाल ही में स्पेशल सेल ने पार्टी ड्रग्स की बहुत बड़ी तस्करी का खुलासा किया था। इन सभी तस्करों का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन था। मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। दोनों आरोपियों का नाम उत्तम नगर निवासी विनोद कुमार और गुड़गांव निवासी पुनीत अरोड़ा है। उनके पास से 232 किलो पार्टी ड्रग्स बरामद किए गए है। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक आरोपी प्रवीण के पिता की इंग्लैंड में आयुर्वेदिक दुकान है। आरोपी के पिता इस दुकान के जरिए ही इंग्लैंड में पार्टी ड्रग्स बेचते थे। इतना ही नहीं पिता पब और नाइट क्लब में भी ये सप्लाई करता था। 


   सेप्शल सेल डीसीपी ने बताया कि एसआई को सूचना मिली थी कि पार्टी में ड्रग्स सप्लाई किए जा रहे हैं। पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्या अलग-अलग हिस्सों से ड्रग्स खरीदते हैं। जांच के दौरान सामने आया कि पुनीत अरोड़ा ने ड्रग्स की बड़ी खेप खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने मटियाला गांव के पास घेराबंदी कर विनोद कुमार और पुनीत अरोड़ा को पकड़ लिया। इनके पास से 76 किलो ड्रग्स भी मिले।