चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - करा रही है लॉक डाउन का पालन
                                                  मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     मुरादाबाद जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है जो शक्ति से लॉकडाउन का पालन करा रहा है । सड़क पर स्वयँ एसएसपी, एसपी और डीएम ने मोर्चा संभाला हैं । जिस व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है उस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही । सिर्फ आवश्यक सेवा के प्रदाता और उपयोगकर्ता को ही सड़क पर चलने की अनुमति है ।

(Photo - लॉक डाउन का पालन कराने में मुस्तैद मुरादाबाद पुलिस बल)

 


 

     इधर मुरादाबाद में अभी तक कोरोना संदिग्ध मरीज़ों के १४७ सैंपल लिए गए हैं जिसमें जिसमें ७७ मरीजों की निगेटिव जाँच आयी है ६९ मरीजों की जाँच प्रतीक्षारत हैं और १ मरीज की जाँच पॉजिटिव आयी थी लेकिन अब वह ठीक हो घर जा चुकी है । कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए एतियातन तौर पर मुरादाबाद के चार स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है जो इस प्रकार हैं गलशहीद, आज़ाद नगर, लालबाग, बारबालन ।

   लोग योगी मोदी रसोई सामूहिक किचिन के माध्यम से गरीबों को भोजन पहुँचाने के लिए लगतार सेवारत है