दुबई में फंसे सोनू निगम को लेकर मचा बवाल - सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

     सोनू निगम लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हैं। वह इस बीच फैन्स के साथ अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब सोनू के दुबई रहने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। सोनू के कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसके बाद लोग दुबई पुलिस से सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।



    सोनू के जो ट्वीट वायरल हो रहे हैं उसमें उन्होंने लिखा था कि भारत में अजान की वजह से उन्हें सोने में दिक्कत होती है। वैसे जब सोनू ने ये ट्वीट किए थे तब भी काफी बवाल हुआ था और अब फिर जब ये ट्वीट वायरल हो रहे हैं तब भी मामला काफी बढ़ गया है।


   इस मामले के बाद सोनू ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। हालांकि कुछ लोगों ने सोनू को सपोर्ट भी किया है। उन्होंने कहा कि सोनू को दिक्कत सिर्फ लाउडस्पीकर्स को लेकर थी। उन्होंने सिर्फ मस्जिद पर ही नहीं बल्कि मंदिरों और गुरुद्वारों द्वारा स्पीकर्स के इस्तेमाल करने पर भी अपनी नाराजकी व्यक्त की थी जिसमें कुछ भी गलत नहीं।


  सोनू ने उस वक्त अपने ट्वीट में क्लीयर किया था कि उन्होंने किसी एक धर्म को लेकर नहीं कहा था। उन्होंने ट्वीट किया था कि कैसे सुबह की अजान से उनकी नींद खराब हो जाती है। इसके साथ ही उन्होंने मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।