कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ‘‘सामूहिक संकल्प और एकजुटता’’ को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्ती बुझा दी और दीए, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने निवास स्थान पर दीप प्रज्वलित किया। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने तस्वीरें ट्वीट करके दीं।
(Photo - PM मोदी ने दीप प्रज्वलित किया)
पीएम मोदी ने दीप प्रज्वलित करने के दौरान की चार तस्वीरें ट्वीट कीं और उनके साथ संस्कृत में श्लोक लिखा। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥" हिंदी में इसका अर्थ होता है, 'हे दीपक शुभ करने वाले, हमारा कल्याण करें, हमें आरोग्य प्रदान करें, धन-संपदा दें। शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें। मैं आपकी ज्योति को नमन करता हूं।'