गर्म चाय या पानी पीने से वायरस मर सकता है?

     कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में ऐसे तमाम नुस्खे आज़माए और सुझाए जा रहे हैं. जबकि इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. एक मैसेज तो यूनिसेफ़ (UNICEF) के नाम पर फैलाया जा रहा है कि आप गर्म पानी की मदद से कोरोना वायरस को अपने से दूर रख सकते हैं.



     यूनिसेफ़ ने इस दावे को सरासर ग़लत बताया है. जानकार कहते हैं कि ये सारे घरेलू नुस्खे आपको कोरोना वायरस से बचाने में काम नहीं आएंगे. ब्रिटेन की कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी के रॉन एकक्लेस का कहना है कि गर्म पेय आपको वायरस से बचा सकते हैं इसका कोई सबूत फ़िलहाल नहीं है.


   रॉन एक्क्लेस ने गर्म पेय से फ़्लू की बीमारी में राहत पर काफ़ी रिसर्च की है. वो बताते हैं कि इससे आपकी मुश्किल थोड़ी तो कम हो सकती है. लेकिन, वायरस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता. और जहां तक कोरोना वायरस की बात है, तो अब तक हुए किसी भी रिसर्च में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि गर्म पानी, चाय या कॉफ़ी का इस वायरस पर कोई असर पड़ता है. जब वायरस शरीर के भीतर पहुंच जाता है, तो वो जल्द से जल्द शरीर की कोशिकाओं के भीतर जाने की कोशिश करता है. वायरस के किसी पहली कोशिका के भीतर जाने में 30 घंटे तक का समय लग जाता है.


   इंसान के शरीर की कोशिकाओं के भीतर जाने के बाद वायरस तेज़ी से अपने जीन को कॉपी करना शुरू करता है. इंसान के शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है, जो वायरस के लिए बहुत मुफ़ीद होता है. कुछ रिसर्च ये बताते हैं कि 60 से 65 डिग्री सेल्सियस तापमान में कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है. लेकिन, ये रिसर्च सार्स वायरस पर की गई है, जो कोरोना वायरस परिवार का ही एक सदस्य है. यानी आप 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर वायरस को तो मार सकते हैं.