कोरोना संकट - चुनाव आयुक्तों की एक साल के लिए एक तिहाई सैलरी कटौती की घोषणा

      कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में चुनाव आयुक्तों ने एक साल के लिए एक तिहाई वेतन कटौती की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील अरोड़ा और चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्र के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सांसदों की सैलरी में एक साल के लिए 30 फीसदी कटौती की गई थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी विधायकों की वेतन कटौती का फैसला लिया था।



     चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि हमने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर अपने वेतन का एक तिहाई देने का फैसला किया है। यह एक स्वैच्छिक और सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है। 

भारत में कोरोना के 9152 मामले, 308 लोगों की मौत - भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने सुबह 8 बजे के अपडेट में कहा, “देश में अभी तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,152 है और महामारी के चलते 308 लोगों की मौत हुई है।” पिछले 15 घंटों में 938 नए मामले सामने आए हैं और 35 मौतें दर्ज की गई हैं।