मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद के थाना नागफनी नवाबपुरा क्षेत्र में क्वारंटाइन करने गई मेडिकल टीम और पुलिस कर्मियों पर एक समुदाय के लोंगो ने हमला कर दिया जिसमें एक डॉक्टर सहित पाँच लोग घायल हो गए । इतना ही इस क्षेत्र के समुदाय विशेष के लोंगो ने एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों तक को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाया । हमले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल नागफनी थाना क्षेत्र पहुँचा और कार्यवाही करते हुए 17 लोंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसमें 7 महिलाएँ भी शामिल हैं । समाचार लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने सभी आरोपियों पर NSA के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।
(Photo - नवाबपुरा क्षेत्र में स्थिति नियंत्रित करता पुलिस बल)
घटना क्रम में मामला यह था कि नवाबपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसके घर के सदस्योँ को क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया । जब बुधवार को मृतक के भाई की तबियत बिगड़ी तब स्वास्थ विभाग की टीम पुलिस कर्मियों सहित रोगी को जिला अस्पताल में भर्ती कराने पहुँची तब स्थान विशेष के लोगों ने विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी शुरु कर दी ।
बताते चलें की मुरादाबाद में लॉक डाउन के बाद भी कोरोना पोस्टिव मामलों में अचानक से तेजी देखने के लिए मिली हैँ .जिसमे 17 मामले नए पाए गए हैं । कोरोना वायरस के कारण मुरादाबाद में अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और एक कोरोना का मरीज ठीक हो कर वापिस घर जा चुका है ।