दुबई में एक भारतीय ने जीती 7.5 करोड़ की लॉटरी

                                                बोला- कोरोना प्रभावितों की करूंगा मदद 


     एक भारतीय बिजनेसमैन दुबई ड्यूटी फ्री (डीडीएफ) मिलियन डॉलर ड्रॉ का खिताब जीतकर नए विजेता बन गए हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के कोट्टायम के 43 वर्षीय राजन कुरियन ने बुधवार को डीडीएफ मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ जीता। इस ड्रॉ में उनको एक मिलियन डॉलर यानी 7,55,43,000 रुपए की राशि मिली है।



     राजन के मुताबिक, कोरोनोवायरस महामारी से दुनिया में मौजूद भयानक परिस्थितियों के बीच यह ड्रॉ जीतकर वह बेहद खुश हैं। राजन ने कहा, 'मैं अपनी जीत का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दूंगा। मैं जीत को लेकर बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं इसे उन लोगों के साथ साझा करूंगा, जिन्हें इसकी अभी बेहद जरूरत है।'


     राजन कंस्ट्रक्शन सेक्टर में केरल में बिजनेस करते हैं। उन्होंने कहा कि वे जीत का कुछ पैसा अपने व्यवसाय को बढ़ाने में लगाएंगे। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीने कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी मुश्किल रहे हैं। ऐसे में उनके बिजनेस में एक ठहराव आ गया है। इसलिए वे इन पैसों का सही जगह इस्तेमाल करेंगे।'