जुलाई से शुरू हो सकती हैं इंटरनेशनल फ्लाइट्स - हरदीप पुरी

     सरकार जल्द ही पूरी तरह से अंतरर्राष्ट्रीय हवाई सेवा को शुरू कर सकती है, अगर कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में जून तक कमी आ जाती है. इसके लिए सरकार ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने 25 मई से हवाई सेवाओं को शुरू करने की इजाजत दे दी है.



     नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने फिलहाल घरेलू हवाई सेवा को शुरू करने के लिए 25 मई की तारीख तय की है. हालांकि अभी कुछ चुनिंदा रूटों पर हवाई सेवा चालू होगी. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट को शुरू करने के लिए भी विमानन मंत्री ने संकेत दे दिया है.


     पुरी ने कहा कि हम अगस्त-सितंबर तक का क्यों इंतजार करेंगे? अगर वायरस की रफ्तार कम हुई तो हमें इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी. हम कोशिश करेंगे कि जून के मध्य या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू कर देंगे.


     कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये केंद्र ने 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया था और तब से सरकार ने सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी थी. पुरी ने एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि अगस्त या सितंबर से पहले हम पूर्ण रूप से ना सही, लेकिन अच्छी-खासी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे."