कोरोना से लड़ती, केक पहुंचाती और लोगों को संभालती भारत की पुलिस

     पुलिस इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह रात के 10 बजे अपनी ड्यूटी शिफ़्ट पूरी करने वाले थे तभी उनके पास एक लाचार पिता का फ़ोन आया. पिता ने पुलिस इंस्पेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा, "क्या आप मेरे बेटे के लिए बर्थडे का केक ला सकते हैं? आज उसका बर्थडे है और वह बेहद उदास है."



     इन दिनों इंस्पेक्टर मुनीश के पास ऐसे अनुरोध भी आ रहे हैं और यह सब उनके लिए एक अलग ही अनुभव है. रात के 10 बजे इलाके की सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं फिर उन्होंने केक बनाने वाले अपने एक परिचित को फ़ोन किया. अच्छी बात यह थी कि केक मिल गया.


   मुनीश प्रताप सिंह ने बताया, "इस केक को देखकर बच्चा बेहद खुश था. मैं और मेरे साथी उसकी खुशी देखकर अपनी थकान भूल गए." इंस्पेक्टर सिंह की तरह दूसरे पुलिसकर्मी भी इस तरह के अनुरोधों को पूरा कर रहे हैं, जिसमें बच्चों और बुज़ुर्गों के जन्मदिन पर केक पहुंचाने से लेकर बेघरों को खाना मुहैया कराना और ज़रूरतमंदों को दवाइयां पहुंचाना तक शामिल है.


    इतना ही नहीं, लोगों का उत्साह बढ़ाने और उनका मनोरंजन करने के लिए पुलिसवाले बॉलीवुड के लोकप्रिय गाने गाते भी नज़र आए हैं. ऐसे पुलिसवालों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुए हैं और कई जगहों पर लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए हैं.