मुरादाबाद में आज से खुलेंगे रेलवे स्टेशन पर आरक्षण के केँद्र 
                                              मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद में केँद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रेलवे स्टेशन पर आज से खुलेंगे आरक्षण केँद्र इसके साथ ही 25 मई से स्टेशन पर टिकट रिफंड की सुविधा भी उपलब्ध होगी । 1 जून से रेलवे 100 जोड़ी ट्रेने चलायेगा जिसमें14 ट्रेनें मुरादाबाद मंडल से हो कर  गुजरेंगी।

 

     इधर मुरादाबाद जिले के तहसील बिलारी के पीपली चक गाँव में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है जिसमें मुंबई से जुगाड़ वाहनों पर आये दो मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । दोंनो मरीजों को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा पूरे गांव को सील कर दिया गया है। मुरादाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्यां अब तक 169 पहुँच चुकी है । 260 मरीजों की रिपोर्ट अभी भी प्रतिक्षारत है और कुल सैम्पलिंग 4874 लोंगो की हो चुकी है।

 

(Photo-  उत्तर रेलवे भारत स्काउट व गाइड मुरादाबाद मंडल के द्वारा  प्रवासी मज़दूरो को भोजन उपलब्ध कराते हुए) 


 

     ईद के मद्देनजर मुरादाबाद शहर को प्रशासन ने 10 सेक्टरों में बांटा है और लोगो से अपील भी की है कि वह घरों में रह कर ही नवाज़ अदा करें लॉक डाउन के नियमोँ का सावधानी से पालन करें । इसके मद्देनजर जिले के सभी थानों में सोशल दूरी के साथ अमन कमेटी के लोगो से बैठक भी की जा रहीं है । वही मुरादाबाद मंडल का उत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड सक्रिय हो कर सेवा कर रहा है देर शाम इस संगठन ने सभी प्रवासी मजदूरोँ को खाना उपलब्ध कराया ।