मुरादाबाद में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर हुई 112 - नवाबपुरा में 2 नये मरीज पॉजिटिव पाए गए
                                               मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य

 

     जिला मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 112 तक पहुँच चुकी है जिसमें 2 नए केस नवाबपुरा में पाये गये हैं. गौरतलब है कि मुरादाबाद में नवाबपुरा वही स्थान है जहाँ जाँच करने गई कोरोना वारियर्स मेडिकल टीम पर हमला हुआ था । इन दो नए केसों में एक पत्थरबाज की माँ है और दूसरी भतीजी।

(Photo - जरूरतमंदों को राशन वितरण करते एसपी सिटी, मुरादाबाद)

 

     जिले में शनिवार को 256 सैंपल कलेक्ट किए गए । मुरादाबाद जिले में अब तक 90 मरीज ठीक हो घर वापिस जा चुके हैं जबकि 5 की मृत्यु हो चुकी है और 27 केस अभी भी कोरोना एक्टिव के बने हुए हैं .अब तक जिले में कुल सैंपलिंग 3044 मरीजों की हो चुकी है .जिसमें कोरोना निगेटिव मरीज की तदात 2336 रही ।

     वहीं शनिवार को डीआरएम ने रेलवे अफसरों के साथ बैठक की जिसमें संभावना जताई गई कि मुरादाबाद से ४ श्रमिक ट्रेने बिहार के लिए चलाई जा सकती हैं। लॉक डाउन के दौरान छात्रों को शिक्षण सामग्री में आ रही परेशानियों के मद्दे नजर पुस्तक भंडार के ३७ दुकानदारों ने होम डिलीवरी का फैसला लिया है इसमें से एक दुकानदार ने अपनी दुकान के नाम पर वेबसाइट लांच कर ऑनलाइन होम डिलीवरी की बात कही है ।