कश्मीर पंडित सरपंच अजय पंडित की बेटी ने कहा- मेरे पिता को पीछे से गोली मारी... वे कायर हैं

      8 जून को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कांग्रेस सरपंच अजय पंडित की बेटी नियंता पंडित ने कहा कि उन्होंने मेरे पिता को पीछे से गोली मारी... वे कायर हैं, उन्हें पता था ऐसे कुछ नहीं होने वाला अजय पंडित को उन्हें चुपके से वार करना होगा।  



     कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित की आठ जून को आतंकियों ने शाम छह बजे अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी।


     सरपंच की हत्या के खिलाफ यहां प्रदर्शनी मैदान पर आयोजित प्रदर्शन में करीब छह कश्मीरी पंडित जमा हुए थे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो दिन हो गए लेकिन प्रशासन या केंद्र के एक भी व्यक्ति ने मारे गये सरपंच के घर जाकर परिवार को सांत्वना देना जरूरी नहीं समझा।


     महेश धर नामक एक अन्य सरपंच ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन और सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा।  उन्होंने कहा, ''उन्होंने हमारे सुरक्षा के लिए क्या किया? अनिल शर्मा ने सरकार से मांग की कि निर्वाचित पंचायत सदस्यों की सुरक्षा की मांग पर विचार किया जाए।