भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। वह अपने 16 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि रानी का असली नाम सबिहा है। रानी ने फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला से मनोरंजन जगत में कदम रखा था और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका नाम सबिहा से रानी चटर्जी रखा गया था। इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसे रानी ने 'लाइव हिन्दुस्तान' से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शेयर किया।
रानी ने कहा, ''मुझे फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला में ब्रेक दिया गया। शूट का पहला दिन था गोरखनाथ मंदिर में। तब मुझे नहीं मालूम था कि मेरा नाम बदलने जा रहा है, क्योंकि मैं एक मुस्लिम फैमली से हूं और मेरा नाम है सबिहा। अगर आपने 'ससुरा बड़ा पइसावाला' देखी होगी तो उसमें मेरा एक मंदिर का गाना है। इस गाने के लास्ट शॉट में मैं भोलेनाथ की मूर्ति के पास अपना सिर पटकती हूं।''
''तो वह पहले दिन की शूटिंग थी। उस समय वहां पर बहुत सारे मीडिया वाले थे। डायरेक्टर को लगा कि शायद मेरे नाम की वजह से वह शॉट न लेने दिया जाए तो फिल्म के लिए बुरा हो जाएगा। उन्होंने मुझसे कहा कि फिलहाल इस वक्त तुम अपना नाम मत बताओ। फिल्म में मेरे कैरेक्टर का नाम रानी था तो डायरेक्टर ने कहा कि आज के लिए तुम अपना नाम रानी बता दो। मैंने कहा ठीक है। वहां पर जितने भी मीडिया पर्सन थे, उन्होंने मुझसे पूछा कि आपका नाम क्या है और आप कहां से है? तो मैंने कहा कि मेरा नाम रानी है और मैं मुंबई से हूं।''
रानी ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान हमारे प्रोड्यूसर से किसी ने पूछ लिया कि आपकी हीरोइन का पूरा नाम क्या है? वह कंफ्यूज हो गए कि अब क्या बोला जाए। इसके बाद उन्होंने मेरे नाम के बाद चटर्जी लगा दिया।