स्पेशल सेल ने किया खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़, तीन लोग गिरफ्तार

     दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।



     स्पेशल सेल ने दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं।  स्पेशल सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसमें पता चला था कि खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के आतंकी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते हैं। इसके बाद स्पेशल सेल ने समय रहते कार्रवाई कर तीनों को दबोच लिया।


     पुलिस का दावा है कि ये लोग विदेश में बैठे अपने आकाओं और आईएसआई के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनकी योजना जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कौन-कौन इनके निशाने पर था और कौन इनका मददगार था।