अमिताभ बच्चन और अभिषेक पर हुआ इलाज का ये असर, हॉस्पिटल में 7 दिन और रहेंगे पिता और पुत्र

     बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन  हाल ही में कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों पिता-पुत्र हॉस्पिटल में ही हैं. वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पर इलाज का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही दोनों की हालत भी काफी स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि पिता-पुत्र के अलावा अमिताभ बच्चन की बहू व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनकी आठ साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं.



     वहीं, अस्पताल से जुड़े सूत्र ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा, "दोनों की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है. उन्हें कम से कम सात दिन के लिए अस्पताल में रहना होगा." जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन और उनके बेटे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय और अराध्या घर पर ही क्वारंटीन हैं. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वे घर पर ही खुद को पृथक रखेंगी. बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस ने भी परिवार के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.