बड़ी डील सस्पेंड कर, रूस ने दिया चीन को बड़ा झटका

     कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया की आलोचना झेल रहे चीन को अब रूस ने तगड़ा झटका दिया है. रूस ने चीन को दी जा रही S400 मिसाइल की डिलीवरी को सस्पेंड कर दिया है. दिलचस्प ये है कि इस डील के सस्पेंड होने के बाद चीनी मीडिया ने इसे अलग तरीके से पेश किया और रूस को मजबूर बता दिया.



      एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी मीडिया एजेंसी यूएवायर ने बताया है कि रूस ने घोषणा की है कि वह एस-400 मिसाइल सिस्टम को चीन को सौंपने पर फिलहाल रोक लगा रहा है. रूस द्वारा मिसाइलों की आपूर्ति निलंबित किए जाने के बाद चीनी अखबार सोहो ने चीन की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि रूस को यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है, क्योंकि वह नहीं चाहता है कि कोरोना वायरस से निपटने में लगी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ध्यान भटक जाए.


      रूस ने ये डील ऐसे समय में सस्पेंड की है जब हाल ही में मास्‍को की तरफ से बीजिंग पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है. रूसी अधिकारियों ने सेंट पीटर्सबर्ग आर्कटिक सोशल साइंसेज अकादमी के अध्यक्ष वालेरी मिट्को को चीन को गोपनीय सामग्री सौंपने का दोषी पाया और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है.