चीन के साथ सीमा विवाद के बीच जापान, भारत के समर्थन में मजबूती से खड़ा है. शुक्रवार को भारत में जापान के राजदूत सतोशी सुजुकी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी)- जहां पर 15 जून को आमना-सामना हुआ था- पर यथास्थिति बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करते हैं.
जापानी राजदूत ने भारत के विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला से फोन पर बात कर अपना समर्थन भी जाहिर किया है. इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सुजुकी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, जापान संवादों के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करता है. पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच गतिरोध के बीच टोक्यो द्वारा एलएसी मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना भारत के लिए मजबूत समर्थन तो है ही चीन के खिलाफ सीधा-सीधा विरोध भी है.
फोन कॉल की जानकारी देते हुए सुजुकी ने लिखा, 'एफएस (विदेश सचिव) श्रृंगला के साथ अच्छी बातचीत हुई. एलएसी के हालात पर उनकी ब्रीफिंग और भारत सरकार की शांतिपूर्ण समाधान की नीति को लेकर मैं उनकी सराहना करता हूं. जापान भी उम्मीद करता है कि संवादों के माध्यम से इस समस्या का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाएगा. जापान, यथास्थिति बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है.'