उम्रकैद की सजा काट रहा एक अपराधी जमानत पर बाहर आया तो कुछ सालों बाद चोरी के लिए वह घर में घुसा. वहां एक 57 साल की महिला का मर्डर कर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में तेल की शीशी डाल दी. इतना ही नहीं, वह बॉडी को फ्रिज में भी रखना चाहता था. यह खौफनाक घटना हरियाणा के यमुना नगर जिले की है.
यमुनानगर से एक वृद्ध महिला के साथ हुई दरिंदगी की ऐसी वारदात सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद उसकी दरिंदगी का पता चलता है. हत्या के केस में पहले से उम्र कैद की सजा काट रहे एक हैवान द्वारा जमानत पर छूटने के बाद घर में अकेली रहने वाली 57 साल की महिला रेलवेकर्मी की पहले हत्या की गई, फिर उसके मृत शरीर के साथ शर्मनाक हरकतों को अंजाम दिया. यही नहीं इंसान के रूप में इस हैवान ने महिला के शव को फ्रिज में भी रखने का प्रयास किया था. पुलिस ने हत्या और बलात्कार जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुकेश उर्फ मोंटी नामक युवक पर आरोप है कि यह 23 जून की रात को जगाधरी वर्कशॉप की रेलवे कालोनी में 57 साल की महिला रेलवेकर्मी के घर पिछले दरवाजे से चोरी की मंशा के साथ दाखिल हुआ. महिला उस समय जाग रही थी और इसने उसे सिर पर गमला मार कर उसे गिरा दिया. इसके बाद मोंटी महिला को खींच कर कमरे में ले गया और एक बाल्टी से फिर से महिला के सिर पर प्रहार किया गया. इस दौरान कातिल की नीयत खराब हो गई और इसने उसके मृत शरीर से साथ शर्मनाक हरकतें भी की.
पुलिस की मानें तो मोंटी ने पूछताछ में माना है कि शव को फ्रिज में रखने का प्रयास भी किया था. एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि मुकेश उर्फ मोंटी ने 2011 में भी अपने एक साथी की मदद से अपने दोस्त अमित गढ़वाली की बेहद खौफनाक तरीके से हत्या की थी. मरने वाला अपने खून से दीवार पर लिख गया था कि मेरा कातिल मोंटी है जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया.
2013 में न्यायालय द्वारा इसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई. 2017 में हाई कोर्ट से मोंटी को जमानत मिल गई थी. तब से लेकर अब तक यह जमानत पर ही था. 23 जून 2020 को इसने महिला रेलवेकर्मी की निर्मम हत्या कर उसके मृत शरीर के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार मोंटी महिला रेलवेकर्मी के घर से 300 रुपये भी चुराकर ले गया था. बहरहाल पुलिस ने मोंटी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है.