भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9 लाख से अधिक हो चुकी है. साथ ही रोजाना 28 हजार से अधिक मामले आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में COVID-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन जारी है , जबकि कई शहरों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र के कई जिलों में संक्रमण को रोकने के प्रयास में राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. देश में 24 मार्च से लॉकडाउन का पहला चरण शुरू हुआ था, जिसे पांच चरणों तक बढ़ाया गया, लेकिन बढ़ते लॉकडाउन के साथ देश में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते रहे हैं और अब तो देश में अनलॉक की प्रक्रिया अपने दूसरे चरण में है, ऐसे में वायरस का खतरा दोगुना हो गया है. ऐसे में कई राज्यों की सरकारें फिर से लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं.
बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय रूद्रपुर और बाजपुर में भी अगले तीन दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मददेनजर रूद्रपुर में सोमवार रात 12 बजे से अगले तीन दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.
उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा बाजार, कार्यालय आदि सब बंद रहेंगे. इसी प्रकार, बाजपुर के उपजिला मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने भी बाजपुर शहर तथा उसके आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में सोमवार की मध्यरात्रि से लेकर 16 जुलाई की मध्यरात्रि तक पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में भी लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दोनों जिलों में मंगलवार की रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है.