यूपी के मऊ जिले में बंधा रोड के पास मुख्तार अंसारी गिरोह के संरक्षण में ग्रीन लैण्ड में बनाए गए अवैध स्लॉटर हाऊस को शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में किया गया। अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रही। नगर क्षेत्राधिकारी जेएन सचान ने बताया कि एक माह पूर्व नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा कोई भी जवाब नहीं देने के उपरांत जिलाधिकारी व न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई।
अवैध निर्माण के बाबत कोई भी जवाब नहीं देने पर जिलाधिकारी व न्यायालय के आदेश के उपरांत शुक्रवार को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की देखरेख में किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार अपरान्ह सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान, क्षेत्राधिकारी नगर नरेश कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों की देखरेख में मुख्तार अंसारी गिरोह के संरक्षण में बनाए गए अवैध स्लॉटर हाऊस को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया।