बिहार की दशा में सुधार हेतु "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" स्थानीय नागरिकों को टिकट देना चाहती है - डॉ अनूप श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

     जैसा की सर्व विदित हे कि "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" का गठन देश की दुर्दशा में सुधार हेतु किया गया. देश में अब तक लगभग सभी राजनैतिक पार्टियों ने बारी - बारी से देश पर शाशन किया या दूसरे अर्थों में कह सकते हैं कि शाशन के नाम पर जनता को गुमराह किया और नेता बन कर अपने - अपने खजानो को भरा हे. जैसा पहले आम नागरिक परेशां था आज भी हालत वैसे ही हैं. गरीब और गरीब होता चला गया, अमीर और ज्यादा अमीर बनता जा रहा हे. मध्यम वर्ग हमेशा से पिस्ता आ रहा हे. बेरोजगारी अपने चरम पर है, भुखमरी से लोग मर रहे हैं. देश में अराजकता का माहौल हे. मूलभूत सुविधाओं का गावों में आज भी अभाव है और भी बहुत सी समस्याओं को देखते हुए, इनका निवारण करने हेतु राष्ट्रवादी विकास पार्टी का गठन किया गया. पार्टी के गठन में सर्व प्रथम बिहार के विधान सभा चुनाव 2020 आये हैं.



     बिहार के हालात तो बहुत ही दयनीय हैं. बिहार हमेशा से ही पिछड़ा राज्य रहा हे. हर पार्टी ने यहाँ की जनता को बेवकूफ बना कर खूब लूटा परन्तु अब ऐसा नहीं होगा। बिहार के हालात को देखते हुए पार्टी ने हर सीट पर अपने उमीदवार खड़े करने का फैसला किया है. इस हेतु पार्टी की कार्यकारिणी में फैसला किया गया कि पार्टी बिहार के स्थानीय नागरिकों को टिकिट देगी. ऐसे साफ़ - सुथरी छवि के ईमानदार व्यक्ति जो सेवा भाव रखते हों, पार्टी के बिहार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. 


     पार्टी अध्यक्ष डॉ.अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय नागरिकों को टिकिट देने का उद्देश्य बिलकुल साफ़ है कि यहाँ का आम नागरिक यहाँ की समस्याओं से भली - भांति परिचित होता है, वो ज्यादा कुशलता से काम करेगा. हम यहाँ सेवा करने आये हैं ना कि अन्य पार्टियों की तरह जनता को लूटने. हमारी पार्टी का जो घोषणा पत्र है उस पर हम अडिग हैं. हमारा केवल एक ही उद्देश्य है बिहार को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना. इसके लिए हम पूरी जी - जान से कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता हमारा साथ दे, हमारा वादा है हम बिहार की पूरी तस्वीर बदल देंगे.