बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनौत सुर्खियों में हैं। वह लगातार बॉलीवुड, मुंबई पुलिस, शिवसेना समेत तमाम लोगों पर निशाना साधती रही हैं। इसी बीच, बड़ी संख्या में लोग कंगना का समर्थन करने के लिए सामने आ रहे हैं। गुजरात के एक बिजनेसमैन ने एक्ट्रेस का समर्थन करते हुए उनकी फोटो की प्रिंट वाली साड़ी बनाई है।
सूरत के रहने वाले एक बिजनेसमैन रजत दावेर ने जिस साड़ी को बनाया है, उसमें कंगना के अलावा भगवान गणेश की भी तस्वीर है। रजत ने साड़ी के बारे में बताया कि यह उन्होंने एक्ट्रेस का समर्थन करने के लिए बनाई है। उन्होंने कहा, 'वह किसी चीज का समर्थन करने के लिए अपनी आवाज उठा रही थीं, लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया और दफ्तर को तोड़ दिया गया। इस वजह से हमने उनका समर्थन करने का फैसला लिया।'
पिछले कुछ दिनों में कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ, रजत उसे गलत मानते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'उनके साथ जो हो रहा है, वो गलत है। हमने कल ही इस साड़ी को लॉन्च किया था और अब तक कई ऑर्डर आ भी चुके हैं। एक साड़ी की कीमत एक हजार रुपये से शुरू होती है।'