ब्लू आर्ट पॉटरी कोटजेवर के द्वारा हस्तशिल्प कला का एक चौपाल आयोजन

संवाददाता-अजय सिंह (चिंटु)


     बोराज-रामनारायण ब्लू आर्ट पॉटरी कोटजेवर के द्वारा हस्तशिल्प कला का एक चौपाल आयोजन किया। जिसमें चोपाल के मुख्य अथिथि डी॰सी॰  हेंडिक्राफ़्ट  सहायक निदेशक शिव कुमार केदरे तथा महेन्द्र मीना रहे।  रामनारायण ब्लू पॉटरी संस्थापक रामनारायण प्रजापत व विमल प्रजापत ने बताया की कैम्प का आयोजन कारीगरों को कोविद-19  के दोरान आ रही समस्या का समाधान करने के लिए रखा गया, जिसमें 30 कारिगरो  ने भाग लिया।



     विमल ने बताया गया कि कोरोना की वजह से उनके रोज़गार में काफ़ी गिरावट आइ हे। जिससे कारिगरो का जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। संस्था संस्थापक ने बताया कि ये मुश्किल का समय जल्दी ख़त्म होगा जिससे कारीगरों की दिनचर्या पहले जेसी होगी। विमल ने बताया की वे जल्द ही एक स्कूल  चालू करेंगे जिससे आम आदमी को क्राफ़्ट की जानकारी दी जाएगी जिससे देश विदेशो से आने वाले विद्यार्थियों को सही दिशा में क्राफ़्ट की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे उनका ब्लू पॉटरी के प्रति रुझान बड़े।